आए बहार बनके वीरान जिंदगी में।
आए बहार बनके वीरान जिंदगी में।
खुशनुमा हुआ है इमकान जिंदगी में।
💕
जिंदगी में मुश्किल मेरे बहुत ही पहले।
सब मुश्किलें अब लगती आसान जिंदगी में।
💕
ऐसी हसीन दुनिया लगती कहां थी पहले।
रौनक तुम्हीं से आई बेजान जिंदगी में।
💕
इस घर को इक गुलिस्तां तुमने ही तो बनाया।
ऐसा कहां था पहले अरमान जिंदगी में।
💕
फूलों में तेरी रंगत मौसम पर यह खुमारी।
जान डाल दी है बेजान जिंदगी में।
💕
हर लफ्ज मैं पढूं गा औराके़ जिंदगी का।
तुम से ही शुरू हर, उनवान जिंदगी में।
💕
जब से तुम्हें देखा अरमान खिले मेरे।
प्यार आपका है,एहसान जिंदगी में।
💕
कोशिश सगी़र हर पल करते रहें हमेशा। हम कामयाब होंगे मैदान जिंदगी में।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी खैरा बाजार बहराइच
Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI
02-Mar-2022 09:07 PM
Thanks
Reply
Swati chourasia
27-Feb-2022 09:59 PM
Very nice 👌
Reply
Astha Singhal
27-Feb-2022 06:05 PM
बढ़िया रचना 👍
Reply